Earn money from WhatsApp:
नई दिल्ली, एजेंसियां। डिजिटल दुनिया में WhatsApp अब केवल चैटिंग या स्टेटस अपडेट तक सीमित नहीं रहा। स्मार्ट तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो यह हर महीने लाखों रुपये कमाने का जरिया बन सकता है। आइए जानते हैं WhatsApp से कमाई के 5 प्रमुख तरीके।
WhatsApp Business से ऑनलाइन बिक्री
अगर आपके पास कपड़े, ज्वेलरी, हैंडमेड सामान या डिजिटल सर्विस जैसे प्रोडक्ट हैं, तो WhatsApp Business ऐप पर अपनी ऑनलाइन दुकान खोल सकते हैं। इसमें कैटलॉग फीचर मौजूद है, जिसमें प्रोडक्ट की फोटो, कीमत और विवरण डालकर ग्राहक सीधे WhatsApp पर ऑर्डर कर सकते हैं। इससे बिना वेबसाइट के भी बिजनेस चलाना संभव है।
Affiliate Marketing से कमीशन
Amazon, Flipkart और Meesho जैसे प्लेटफॉर्म्स के अफिलिएट प्रोग्राम से आप कमीशन कमा सकते हैं। प्रोडक्ट लिंक WhatsApp ग्रुप या कॉन्टैक्ट्स को भेजें और जब कोई उस लिंक से खरीदारी करे, तो आपको कमीशन मिलेगा। सही नेटवर्क और प्रोडक्ट चुनकर हर महीने हजारों रुपये कमाए जा सकते हैं।
Freelancing और Promotion का जरिया
कंटेंट राइटिंग, डिजाइनिंग, मार्केटिंग या सोशल मीडिया हैंडलिंग जैसी फ्रीलांस सर्विसेस के लिए WhatsApp प्रमोशनल टूल बन सकता है। ग्रुप, ब्रॉडकास्ट लिस्ट या स्टेटस के जरिए अपने काम का प्रचार करें और क्लाइंट्स WhatsApp पर ही संपर्क कर सकते हैं।
WhatsApp Channels से ऑडियंस बनाएं
WhatsApp Channels कंटेंट क्रिएटर्स और इन्फ्लुएंसर्स के लिए लाभकारी हैं। टेक न्यूज, मोटिवेशन, एजुकेशन या फैशन जैसी जानकारी शेयर करके आप ऑडियंस बढ़ा सकते हैं। बढ़ते फॉलोअर्स के जरिए ब्रांड प्रमोशन, पेड पार्टनरशिप और अफिलिएट लिंक से अच्छी कमाई संभव है।
कस्टमर सपोर्ट या सर्विस हैंडलिंग
कई कंपनियां अब WhatsApp पर कस्टमर सपोर्ट कर रही हैं। यदि आपके पास कम्युनिकेशन स्किल्स हैं, तो घर बैठे पार्ट-टाइम WhatsApp एजेंट बनकर तय वेतन या इंसेंटिव कमा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
WhatsApp: WhatsApp को कड़ी टक्कर दे रहा भारतीय मैसेजिंग ऐप Arattai, बना नंबर वन



