पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री ने DRDO को दी बधाई, कहा-हमें आप पर गर्व है

IDTV Indradhanush
1 Min Read

नई दिल्ली, एजेंसियां। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने DRDO को मिशन दिव्यास्त्र के लिए बधाई दी है।

पीएम ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर लिखा है कि मिशन दिव्यास्त्र के लिए हमारे DRDO वैज्ञानिकों पर गर्व है।

मल्टीपल इंडिपेंडेंटली टारगेटेबल री-एंट्री व्हीकल (एमआईआरवी) तकनीक के साथ स्वदेशी रूप से विकसित अग्नि -5 मिसाइल का पहला उड़ान पशिक्षण किया गया।

बताते चलें कि मीडिया में खबर थी कि आज पीएम देश के नाम संबोधन करेंगे। इस दौरान कोई बड़ा ऐलान पीएम द्वारा किया जा सकता है।

इस देश ने राजनीतिक गलियारों में पारा हाई कर दिया था। लेकिन आपको बता दें कि पीएम का संबोधन अब नहीं होगा।

कयास लगाये जा रहे हैं कि पीएम इस दौरान सीएए लागू किये जाने की घोषणा कर सकते थे।

इसे भी पढ़ें 

छत्तीसगढ़ के सीएम पहुंचे बाबा के दरबार, किया झारखंड की सभी 14 सीटें जीतने का दावा

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं