अमेरिकी स्पेस ट्रेवल एजेंसी अंतरिक्ष में करायेगी डिनर

IDTV Indradhanush
2 Min Read

न्यूयार्क। अमेरिका की स्पेस ट्रैवल कंपनी स्पेस VIP जल्द ही अंतरिक्ष में डिनर का अनुभव देने वाली है। कंपनी ने छह घंटे की हाई-टेक स्पेस बैलून यात्रा के लिए एक मिशेलिन स्टार रेस्तरां से नीदरलैंड के शेफ रसमस मंक को हायर किया है।

इस यात्रा के लिए 6 लोगों का चुनाव होगा, जिन्हें पृथ्वी के वायुमंडल के 99% ऊपर डिनर कराया जाएगा।

इसके लिए एक टिकट की कीमत करीब 4.10 करोड़ होगी। 6 घंटे की यह यात्रा अगले साल शुरू होगी। इस यात्रा के लिए स्पेस VIP कंपनी स्पेस पर्सपेक्टिव कंपनी के स्पेसशिप नेपच्यून का इस्तेमाल करेगी।

यह फ्लोरिडा के केनेडी स्पेस सेंटर से अपनी पहली उड़ान भरेगा। डिनर के लिए स्पेस में पहुंचने में 6 घंटे का समय लगेगा। यात्रा अगले साल शुरू होगी।

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, स्पेस बैलून जैसे ही समुद्री स्तर से 1 लाख फीट ऊपर पहुंचेगा, स्पेस बैलून में मौजूद यात्रियों को वाईफाई की सुविधा मिलेगी।

इसके जरिए वो अपनी यात्रा को सोशल मीडिया पर लाइवस्ट्रीम कर सकेंगे। इसके अलावा वो अपने दोस्तों और घरवालों से भी जुड़ सकेंगे। यात्रियों को पृथ्वी की कर्वेचर (वक्रता) पर सूर्योदय को भी देखने का मौका भी मिलेगा।

इसके अलावा यात्रियों को स्पेस बैलून में खास डिनर परोसा जाएगा। इसके लिए शेफ रसमस मंक स्पेशल मेन्यू तैयार कर रहे हैं। यह अंतरिक्ष की थीम पर आधारित होगा।

हालांकि, फिलहाल मेन्यू फाइनल नहीं किया गया है। शेफ रसमस कोपेनहेगन के रेस्तरां एल्केमिस्ट में काम करते हैं। इसे पिछले 4 साल के अंदर बेहतरीन खाने और सुविधा के लिए 2 बार मिशेलिन स्टार मिल चुका है।

इसे भी पढ़ें

एस जयशंकर ने अमेरिका को सुनाई खरी-खरी

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं