पलामू। राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (NCST) ने पलामू के डीसी और एसपी को समन जारी किया है। आयोग ने 2021 में चोरहट गांव के निवासी सुरेंद्र परहिया की शिकायत पर यह कदम उठाया।
सुरेंद्र ने आरोप लगाया था कि गांव के कुछ दबंगों ने उसे जान से मारने की कोशिश की और थाना प्रभारी ने उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की।
समन पर पलामू डीसी और एसपी का जवाब
सुरेंद्र परहिया की शिकायत पर आयोग ने पलामू डीसी और एसपी से पूरी जांच रिपोर्ट मांगी थी। जब जांच के लिए अधिकारी चोरहट गांव पहुंचे, तो उन्होंने पाया कि वहां इस नाम का कोई व्यक्ति नहीं है। इसके बाद उन्होंने आयोग को अपनी जांच रिपोर्ट भेज दी।
पलामू डीसी को आयोग ने चार जनवरी को समन भेजकर पेश होने का निर्देश दिया है, हालांकि डीसी ने आयोग को सदर सीओ भेजा है।
आयोग की संज्ञान लेने की प्रक्रिया
सुरेंद्र परहिया की शिकायत पर आयोग ने संज्ञान लिया था और मामले की गंभीरता को देखते हुए अधिकारियों को समन जारी किया। अब आयोग पूरे मामले की गंभीरता से जांच करेगा और संबंधित अधिकारियों से रिपोर्ट प्राप्त करेगा।
इसे भी पढ़ें
आशा लकड़ा पहुंची राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग कार्यालय, सुनी समस्याएं