Sawan 2025: काशी विश्वनाथ धाम में उमड़ी भीड़, श्रद्धालुओं पर हुई पुष्पवर्षा [Sawan 2025: Crowd gathered at Kashi Vishwanath Dham, flowers were showered on the devotees]

0
27

Sawan 2025:

वाराणसी, एजेंसियां। सावन के पहले दिन शुक्रवार को काशी विश्वनाथ धाम में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। भोर से ही श्रद्धालु दर्शन के लिए लंबी कतारों में खड़े हो गए। जैसे ही मंगला आरती शुरू हुई, काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर ‘हर-हर महादेव’ के जयकारों से गूंज उठा। श्रद्धालुओं का स्वागत करते हुए मंदिर न्यास की कार्यपालक समिति के अध्यक्ष मंडलायुक्त एस राजलिंगम और अन्य अधिकारियों ने भक्तों पर पुष्पवर्षा की। इस दृश्य को देखकर भक्त खुशी से झूम उठे

भगवान विश्वनाथ की मंगला आरती:

सावन के पहले दिन की शुरुआत भगवान विश्वनाथ की मंगला आरती से हुई, जिसके बाद श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा का सिलसिला जारी रहा। धाम परिसर में बाबा विश्वनाथ, भगवान दंडपाणि और बैकुण्ठेश्वर के तीन शिखरों के सामने भी श्रद्धालुओं पर फूलों की बारिश की गई। इसके साथ ही मुख्य गर्भगृह से भगवान बद्रीनारायण मंदिर तक श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा की गई।

मंदिर परिसर में दिनभर फूलों की यह बारिश श्रद्धालुओं को मां अन्नपूर्णा के अक्षत प्रसाद के साथ सावन के पहले दिन का स्वागत भेंट के रूप में दी गई। मंदिर न्यास के अधिकारियों सहित डिप्टी कलेक्टर और तहसीलदार भी इस मौके पर मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें

महाशिवरात्रिः काशी में 2 लाख दर्शनार्थियों की 3km लंबी कतार, 10 हजार नागा गदा-तलवार लहराते निकले

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here