शामिल हुए 5000 से अधिक समर्थक, कहा- पूरे राज्य में हेमंत सोरेन की लहर
जमशेदपुर। पोटका विधानसभा क्षेत्र से झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के विधायक संजीव सरदार ने विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया।
इस दौरान उनके साथ लगभग 5000 समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ मौजूद रही।
फिर बनेगी हेमंत सोरेन की सरकारः
नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत में संजीव सरदार ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की तारीफ करते हुए कहा कि राज्य में सोरेन की जबरदस्त लहर है।
उन्होंने दावा किया कि जनता हेमंत सोरेन के नेतृत्व में महागठबंधन को दोबारा सत्ता में लाने का मन बना चुकी है। संजीव सरदार ने जोर देकर कहा कि आने वाले चुनाव में महागठबंधन की जीत निश्चित है और राज्य में एक बार फिर झामुमो की सरकार बनेगी।
उन्होंने अपने क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर भी संतोष व्यक्त किया और कहा कि पार्टी ने जो वादे किए थे, उनमें से अधिकतर को पूरा किया गया है।
सरदार ने जनता से समर्थन की अपील करते हुए विश्वास जताया कि उनके कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों का परिणाम उन्हें फिर से विजयी बनाएगा।
इसे भी पढ़ें
जानिये झारखंड की 28 आदिवासी सीटों पर कौन होगा बीजेपी प्रत्याशी