कोलकाता, एजेंसियां। पश्चिम बंगाल के संदेशखाली मामले का नया स्टिंग वीडियो सामने आया है।
इस वीडियो में भाजपा मंडल (बूथ) अध्यक्ष गंगाधर कायल TMC नेता शेख शहजहां के खिलाफ प्रोटेस्ट करने वाली 70 महिलाओं को 2-2 हजार रुपए देने की बात कहते नजर आ रहे हैं।
45 मिनट के इस वीडियो में भाजपा नेता ने कहा- हमें 50 बूथों के लिए 2.5 लाख रुपये कैश की आवश्यकता होगी।
इन बूथों पर 30 प्रतिशत प्रदर्शनकारी महिलाएं हैं। हमें यहां SC, ST और OBC समुदाय के लोगों को अच्छे पैसे देकर खुश रखना होगा। महिलाएं आगे की लाइन में रहकर पुलिस से मुकाबला करेंगी।
वीडियो को लेकर TMC प्रवक्ता रिजु दत्ता ने कहा कि भाजपा के फर्जी नैरेटिव की सच्चाई सबके सामने आ रही है।
वहीं, भाजपा प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने वीडियो को बेबुनियाद और फेक बताया। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले TMC फर्जी वीडियो जारी कर नैरेटिव बदलना चाहती है।
इसके अलावा 10 मई को भी संदेशखाली केस से जुड़ी एक महिला का इंटरव्यू वायरल हुआ था।
इसमें उसने बताया कि था कि उससे ब्लैंक पेपर पर साइन कराया गया था, जिसका इस्तेमाल रेप की फर्जी शिकायत दर्ज कराने में की गई थी।
इसे भी पढ़ें
कर्नाटक सेक्स स्कैंडल निंदनीय, तब कांग्रेस के साथ थे प्रज्वलः मोदी