50% तक होंगे योग्यता केंद्रित सवाल
सैंपल पेपर से विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा की तैयारी में मदद मिलेगी
रांची। सीबीएसई की ओर से सत्र 2024-25 के 10वीं व 12वीं के लिए सैंपल पेपर जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही मार्किंग स्कीम भी जारी की गई है।
इसके माध्यम से स्टूडेंट्स परीक्षा के प्रश्नपत्र प्रारूप को समझ सकेंगे। 10वीं और 12वीं के विभिन्न विषयों के सैंपल पेपर सीबीएसई बोर्ड की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।
50 प्रतिशत सवाल योग्यता केंद्रित होंगे
इस सत्र के 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा में 50 प्रतिशत सवाल योग्यता केंद्रित होंगे। इसमें एमसीक्यू, केस बेस्ड, सोर्स बेस्ड इंटीग्रेटेड क्वेश्चन शामिल होंगे।
बोर्ड की ओर से पहले ही 9वीं-10वीं और 11वीं-12वीं क्लास में मूल्यांकन से संबंधित सूचना जारी की गई थी। जिसके अनुसार 12वीं क्लास में योग्यता केंद्रित सवालों के वेटेज में 10 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की गई है। वहीं शॉर्ट व लांग आंसर टाइप सवालों के वेटेज को 10 प्रतिशत तक कम किया गया है।
10वीं के पैटर्न में कोई बदलाव नही
10वीं के पैटर्न में पिछले साल से किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है। पिछले साल यानी सत्र 2023-24 में 9वीं से लेकर 12वीं तक योग्यता केंद्रित सवालों के वेटेज को 10 प्रतिशत तक बढ़ाया गया था।
यानी 11वीं-12वीं क्लास में पिछले दो साल में योग्यता केंद्रित सवालों के वेटेज को 20 प्रतिशत तक बढ़ाया गया है।
12वीं में सवालों का वेटेज
सत्र 2024-25 में बारहवीं के प्रश्न पत्रों में 50 प्रतिशत कंपीटेंसी फोकस्ड (योग्यता केंद्रित) सवाल होंगे। इसमें एमसीक्यू, केस बेस्ड, सोर्स बेस्ड इंटीग्रेटेड क्वेश्चन होंगे।
वहीं 20 प्रतिशत सेलेक्ट रिस्पांस टाइप क्वेश्चन यानी एमसीक्यू होंगे। 30 प्रतिशत कंस्ट्रक्टेड रिस्पांस क्वेश्चन (शार्ट आंसर, लोंग आंसर टाइप) होंगे।
पिछले साल 12वीं में योग्यता केंद्रित सवालों का वैटेज 40 प्रतिशत था। वहीं सेलेक्ट रिस्पांस टाइप (एमसीक्यू) सवालों का वेटेज 20 प्रतिशत तक और शॉर्ट आंसर टाइप व लांग आंसर टाइप सवालों का वेटेज 40 प्रतिशत था।
इसे भी पढ़ें