नई दिल्ली, एजेंसियां: लोकसभा चुनाव के बीच विवादित बयानबाजी में घिरे कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से बुधवार को इस्तीफा दे दिया।
इसकी जानकारी कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जयराम रमेश ने दी। उन्होंने X पर लिखा- पित्रोदा ने अपनी मर्जी से इस्तीफा दिया है, जिसे स्वीकार कर लिया गया।
दरअसल पित्रोदा का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें जिसमें वे कह रहे हैं कि पूर्वी भारत के लोग चाइनीज और साउथ वाले अफ्रीकन दिखते हैं।
ये बयान सामने आने के बाद कांग्रेस ने इससे किनारा कर लिया। इससे पहले भी पित्रोदा ने विरासत टैक्स का मुद्दा उठाया था, जिससे राहुल ने किनारा कर लिया था।
इससे सैम पित्रोदा काफी दुखी हुए और इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया।
इसे भी पढ़ें