Salman khan:
मुंबई, एजेंसियां। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman khan) के घर की सुरक्षा में गंभीर चूक का मामला सामने आया है। पिछले दो दिनों में दो अजनबी लोगों ने सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में घुसने की कोशिश की। पहले 20 मई को एक पुरुष ने सलमान के घर में घुसने का प्रयास किया, जिसे सुरक्षा गार्ड्स ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस के अनुसार, इस व्यक्ति का नाम जितेंद्र कुमार सिंह है, जो छत्तीसगढ़ का निवासी है।
Salman khan:
अगले दिन 21 मई की रात एक महिला ने भी सलमान के घर में घुसने की कोशिश की। महिला, जिसका नाम ईशा छाबड़ा बताया जा रहा है, बिल्डिंग की लिफ्ट से सीधे सलमान के घर तक पहुंच गई थी, लेकिन गार्ड्स ने उसे पकड़कर बांद्रा पुलिस को सौंप दिया। दोनों मामलों में पुलिस ने कार्रवाई की और महिला को गुरुवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। इस घटना के बाद सलमान खान की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं, जबकि अभिनेता को पहले से बिश्नोई गैंग से जान का खतरा है, जिसके वजह से उनकी सुरक्षा कड़ी की गई है।
इसे भी पढ़ें
Salman Khan: सलमान खान को धमकी देने वाला व्यक्ति निकला मानसिक रोगी, पुलिस ने की पहचान