बोले- हिंदुत्व के ज्ञान के लिए चरणों में बैठें
अयोध्या, एजेंसियां। राहुल गांधी के हिंदुओं वाले बयान पर अयोध्या के संत नाराज हैं। इसके खिलाफ संतों-महंतों ने सभा की।
निर्णय लिया कि राहुल को अयोध्या में घुसने नहीं दिया जाएगा। उन्हें हिंदुत्व का ज्ञान लेना है तो अयोध्या आएं। संतों के चरण में बैठकर ज्ञान लें।
फिर बयानबाजी करें। दरअसल 1 जुलाई को लोकसभा में राहुल ने कहा था- जो लोग अपने आप को हिंदू कहते हैं वो 24 घंटे हिंसा की बात करते हैं। आप हिंदू हो ही नहीं।
इसे भी पढ़ें