यूक्रेन पर 100 मिसाइलें और 100 ड्रोन दागे
मास्को, एजेंसियां। रूस के सारातोव में एक ड्रोन सुबह 38 मंजिला रिहायशी इमारत से टकराया। इसमें 4 लोग घायल हो गए।
रूस ने इस हमले का आरोप यूक्रेन पर लगाया। सरातोव यूक्रेन सीमा से 900 किमी दूर है।
पलटवार में रूस ने यूक्रेनी शहरों कीव, खारकीव, ओडेसा और लीव समेत 12 शहरों पर 100 मिसाइलें और 100 ड्रोन दागे। कीव पर 11 TU-95 स्ट्रैटजिक बॉम्बर्स, किंझल बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला हुआ।
सारातोव में है रूस का स्ट्रैटजिक बॉम्बर मिलिट्री बेस
रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेनी सेना ने सारातोव प्रांत के एंगेल्स में सबसे ऊंची बिल्डिंग को निशाना बनाया।
एंगेल्स में रूस का स्ट्रैटजिक बॉम्बर मिलिट्री बेस भी है। रूस-यूक्रेन जंग के शुरू होने के बाद से ही यूक्रेन कई बार इस पर हमला कर चुका है।
इसे भी पढ़ें
रूस पर अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर जैसा हमला, 38 मंजिला इमारत से टकराया ड्रोन