पटना, एजेंसियां। बिहार में 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां अब जोरों पर हैं। हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान के बाद राजनीतिक हलकों में यह चर्चा तेज हो गई थी कि बिहार में अगला चुनाव किसके चेहरे पर लड़ा जाएगा।
शाह के बयान से बीजेपी और जेडीयू के बीच मनमुटाव की अफवाहें फैलने लगीं, लेकिन जनता यूनाइटेड दल (जेडीयू) ने एक पोस्टर जारी कर इन अफवाहों पर पूर्ण विराम लगा दिया।
जेडीयू का पोस्टर: नीतीश कुमार होंगे मुख्यमंत्री
जेडीयू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक पोस्टर जारी करते हुए स्पष्ट किया कि 2025 में बिहार के मुख्यमंत्री फिर से नीतीश कुमार ही होंगे।
पोस्टर में यह भी कहा गया कि एनडीए (नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस) एकजुट है और बिहार में विकास और सुरक्षा की गारंटी के साथ आगे बढ़ेगा।
एनडीए का मतलब: सशक्त भारत, विकसित बिहार
पोस्टर में एनडीए के मतलब को विस्तार से बताया गया, जिसमें लिखा था – “एनडीए मतलब सशक्त भारत, विकसित बिहार, विकास की गारंटी, सुरक्षा की गारंटी, मजबूत इरादे और हर व्यक्ति का सम्मान।”
पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर भी शामिल है, जो यह दर्शाता है कि दोनों नेता एकजुट हैं।
इसके अलावा, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, प्रेम कुमार और नित्यानंद राय भी तस्वीर में दिखाई दे रहे हैं।
अमित शाह के बयान के बाद सवाल उठे थे एनडीए नेतृत्व को लेकर
कुछ दिनों पहले, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक कार्यक्रम में यह कहा था कि बिहार में अगला चुनाव किसके चेहरे पर लड़ा जाएगा, इसका फैसला बीजेपी और जेडीयू की बैठक में लिया जाएगा।
शाह के इस बयान के बाद बिहार की राजनीति में हलचल मच गई थी, और कई सवाल उठने लगे थे कि क्या बिहार में महाराष्ट्र जैसी स्थिति पैदा होगी, यानी नीतीश कुमार की जगह किसी और को मुख्यमंत्री बना दिया जाएगा।
इन चर्चाओं के बीच जेडीयू ने पोस्टर जारी कर यह स्पष्ट कर दिया कि नीतीश कुमार ही 2025 में मुख्यमंत्री होंगे और एनडीए एकजुट है।
इसे भी पढ़ें