अररिया, एजेंसियां। अररिया जिले के ताराबाड़ी थाना में पुलिस हिरासत में दो लोगों की मौत के बाद से बवाल मचा है।
गुरुवार की रात को ताराबाड़ी थाना पुलिस ने प्रेम प्रसंग के एक मामले में एक नाबालिग लड़की व उसके जीजा को हिरासत में लिया था।
पुलिस कस्टडी में ही दोनों की मौत हो गयी। इसकी सूचना मिलने के बाद आक्रोशित लोगों ने थाने को घेर लिया और हंगामा करने लगे।
कहा जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने पूरे मामले में पुलिस को आरोपी करार देते हुए हमला कर दिया।
पुलिस पहले आक्रोशित लोगों को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन जब लोग शांत नहीं हुए तो पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए हवाई फायरिंग करना शुरू कर दिया।
इस हवाई फायरिंग में दो लोगों को जख्मी होने की सूचना है। इससे स्थानीय लोग और आक्रोशित हो गए।
घटना की गंभीरता को देखते हुए आईजी समेत सभी पुलिस के सीनियर अधिकारी घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें