देश में 14 दिन में 3 राष्ट्रपति
सियोल, एजेंसियां। साउथ कोरिया में 14 दिन में 3 राष्ट्रपति बदले गए। यून सुक योल ने 3 दिसंबर को देश में मार्शल लॉ लगा दिया था। उन्हें महाभियोग चलाकर हटा दिया गया था। इसके बाद 14 दिसंबर को हान डक-सू को कार्यवाहक राष्ट्रपति बनाया गया था, लेकिन वे इस पद पर सिर्फ 13 दिन ही रह पाए। अब वित्त मंत्री चोई सांग-मोक कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में पदभार संभालेंगे।
स्पीकर ने विपक्षी पार्टी के हित में फैसला सुनाया:
साउथ कोरिया की संसद में शुक्रवार को वोटिंग के दौरान खूब हंगामा हुआ। दरअसल स्पीकर ने कहा कि कार्यवाहक राष्ट्रपति को हटाने के लिए 50% सांसदों के वोट चाहिए होंगे।
ऐसे में सिर्फ 151 सांसदों की वोटिंग से कार्यवाहक राष्ट्रपति को हटाया जा सकता था। संसद में विपक्षी पार्टियों के पास 192 सीटें हैं। ऐसे में कार्यवाहक राष्ट्रपति को हटाना आसान हो गया।
इसे भी पढ़ें
दक्षिण कोरिया की लिथियम बैटरी फैक्ट्री में भीषण आग, 21 मरे, कई गंभीर