रांची। आरएसएस के प्रांत प्रचारकों की तीन दिवसीय बैठक 12 जुलाई से राजधानी रांची में होगी।
संभवत: यह पहला मौका है, जब प्रांत प्रचारकों की बैठक झारखंड में हो रही है। टाटीसिलवे स्थित सरला बिरला यूनिवर्सिटी में होनेवाली तीन दिनी बैठक में हिस्सा लेने के लिए सर संघचालक मोहन भागवत आठ जुलाई को ही रांची पहुंच जाएंगे। बैठक में संघ से जुड़े देश भर के पदाधिकारी शामिल होंगे।
जानकारी के अनुसार, मोहन भागवत के अलावा इस बैठक में सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले सहित अखिल भारतीय कार्यसमिति के सभी सदस्य, प्रचारक प्रमुख, क्षेत्र प्रचारक और सभी प्रांत प्रचारक भी हिस्सा लेंगे।
इसे भी पढ़ें
संघ प्रमुख मोहन भागवत क्यों आये हैं झारखंड? सियासी गलियारों में बढ़ी हलचल