रांची: चुनाव आयोग के निर्देश पर लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर लगातार वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है।
टोल प्लाजा समेत कई जगहों पर गाड़ियों की जांच की जा रही है। इस क्रम में पुलिस को बुधवार को बड़ी सफलता मिली है।
रांची-रामगढ़ हाईवे टोल प्लाजा बनखेरता के समीप वाहन चेकिंग के क्रम में कार से 45.90 लाख रुपए बरामद किए गए हैं। इसके साथ ही तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
रामगढ़ पुलिस वाहन की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान वहां से एक कार गुजर रही थी। पुलिस ने कार की तलाशी ली। इस क्रम में छह बैग में कुल 45 लाख 90 हजार कैश पुलिस ने जब्त किए।
रामगढ़ थाना प्रभारी अजय कुमार साहू के नेतृत्व में वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। रामगढ़ पुलिस इनोवा कार के साथ तीन युवकों को हिरासत में लेकर जांच-पड़ताल कर रही है।
जानकारी के लिए बताते चलें कि चुनाव आयोग के निर्देश पर लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर गाड़ियों की लगातार जांच की जा रही है।
बॉर्डर इलाके, टोल प्लाजा समेत कई अन्य जगहों पर वाहनों की तलाशी जा रही है। इसमें काफी सफलता भी मिली है।
इसे भी पढ़ें
डेबिट और क्रेडिट कार्ड घर भूल गये, नो टेंशन एटीएम से निकाल सकते हैं पैसे