Road accident:
अमरावती, एजेंसियां। आंध्र प्रदेश के अन्नामय्या जिले में एक सड़क हादसे में 9 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 10 गंभीर रूप से घायल हैं। बताया जा रहा है कि यह हादसा आम लदा ट्रक पलटने से हुआ है। हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से बचाव अभियान चलाया, ताकि दबे हुए मजदूरों को बाहर निकाला जा सके। यह हादसा पुलमपेटा मंडल के रेड्डी चेरुवु कट्टा में हुआ, जो कडप्पा शहर से लगभग 60 किलोमीटर दूर स्थित है।
ट्रक में आम के ऊपर बैठे थे मजदूरः
पुलिस के मुताबिक, ट्रक में आमों के ऊपर बैठे हुए मजदूर थे, और जब ट्रक झील के किनारे पलट गया, तो मजदूर आमों के नीचे दब गए। ट्रक में लदा आमों का वजन लगभग 30-40 टन था, जिसके नीचे दबकर ये मजदूर गंभीर रूप से कुचले गए। मजदूरों में पांच महिलाएं भी शामिल थीं।
हादसे के समय आठ मजदूरों की मौत मौके पर ही हो गई। इनकी पहचान गज्जला दुर्गाइया (32), गज्जला लक्ष्मी देवी (36), गज्जला रमना (42), गज्जला श्रीनु (32), राधा (39), वेंकट सुबम्मा (37), चिटेम्मा (25) और सुब्बा रत्नम्मा (45) के रूप में हुई है। नौवां मजदूर, मुनिचंद्र (38) ने राजमपेट के सरकारी अस्पताल में दम तोड़ दिया।
सरकारी अस्पताल में चल रहा घायलों का इलाजः
घायलों को तुरंत राजमपेट के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ गंभीर घायलों को कडप्पा के रिम्स अस्पताल में रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
इसे भी पढ़े
सड़क हादसे में लखनऊ निवासी एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत