इंदौर, एजेंसियां। इंदौर के एक योग केंद्र में मां तुझे सलाम देशभक्ति गीत पर प्रस्तुति देते समय रिटायर्ड फौजी बलविंदर सिंह छाबड़ा का शुक्रवार 31 मई को निधन हो गया।
वे स्टेज पर गिर पड़े। उनके हाथ में तिरंगा था, तो लोग इसे परफॉर्मेंस का हिस्सा समझकर तालियां बजाते रहे।
तिरंगा एक दूसरे शख्स ने उठाया और लहराता रहा। गीत खत्म हुआ, तब लोग उनके पास पहुंचे।
उनको सीपीआर दिया तो उठकर बैठ गए। फिर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिवारवालों ने बलविंदर की आंखें, त्वचा और अन्य अंगदान कर दिए।
फूटी कोठी स्थित अग्रसेन धाम पर आस्था योग क्रांति अभियान द्वारा नि:शुल्क योग शिविर आयोजित किया गया था।
इसी दौरान स्टेज पर तिरंगा लेकर एक गाने पर छाबड़ा प्रस्तुति दे रहे थे। वे स्टेज से नीचे आकर भी परफॉर्मेंस दी।
फिर वापस स्टेज पर चढ़े और अचानक लड़खड़ाकर गिर पड़े। कुछ सेकेंड तक यूं ही वे बेहोश रहे।
लोगों को लगा कि वे परफॉर्म कर रहे हैं। शिविर आयोजक आरके जैन ने बताया 2008 में छाबड़ा की बायपास सर्जरी हुई थी।
इसे भी पढ़ें