Ganesh Puja: करियर और व्यापार में तरक्की के लिए बुधवार को करें गणेश पूजा के ये शुभ उपाय

Anjali Kumari
3 Min Read

Ganesh Puja:

नई दिल्ली, एजेंसियां। हिंदू धर्म में बुधवार का दिन भगवान गणेश की साधना के लिए अत्यंत शुभ माना गया है। विघ्नहर्ता गणेश जीवन में आने वाली रुकावटों को दूर करने वाले देवता हैं। मान्यता है कि किसी भी कार्य की शुरुआत गणेश जी के स्मरण से करने पर सफलता की राह आसान हो जाती है। यदि लंबे समय से आपका करियर आगे नहीं बढ़ रहा, नौकरी स्थिर नहीं हो पा रही या व्यापार में लगातार अड़चनें आ रही हों, तो बुधवार की पूजा अत्यंत प्रभावशाली मानी जाती है।

बुधवार का सीधा संबंध ‘बुध ग्रह’ से है:

बुधवार का सीधा संबंध ‘बुध ग्रह’ से है, जो बुद्धि, व्यापार, वाणी और निर्णय क्षमता का कारक माना जाता है। ज्योतिष के अनुसार यदि बुध कमजोर हो तो व्यक्ति निर्णय लेने में हिचकिचाता है, काम में बार-बार रुकावटें आती हैं और प्रयासों का सही फल नहीं मिलता। इसलिए बुधवार को गणेश पूजा करने से बुध ग्रह की शांति होती है और जीवन में सकारात्मक बदलाव आने लगते हैं। इस कारण यह दिन विशेषकर व्यापारियों और नौकरीपेशा लोगों के लिए अत्यंत शुभ माना गया है।

करियर और व्यापार:

करियर और व्यापार में लाभ पाने के लिए बुधवार की पूजा में दूर्वा और शमी के पत्ते अर्पित करना अत्यंत शुभ होता है। शास्त्रों में बताया गया है कि गणेश जी को दूर्वा बेहद प्रिय है और इसे अर्पित करने से जीवन की रुकावटें कम होती हैं। गणेश जी को मोदक भी अत्यंत प्रिय है, इसलिए मोदक का भोग लगाने से सौभाग्य और सफलता के द्वार खुलते हैं।

भगवान गणेश को हरा रंग विशेष पसंद है:

भगवान गणेश को हरा रंग विशेष पसंद है। इसी वजह से बुधवार के दिन हरा मूंग, हरे वस्त्र या हरी चीजों का दान अत्यंत शुभ माना जाता है। माना जाता है कि इससे बुध ग्रह मजबूत होता है, जिससे व्यक्ति के करियर में उन्नति, आत्मविश्वास और निर्णय क्षमता बढ़ती है। इसके अलावा इस दिन हरे कपड़े पहनना भी सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाता है।

एक और विशेष मान्यता यह है कि बुधवार के दिन बेटी या बहन को कोई उपहार देने से घर में सुख-समृद्धि बढ़ती है और पारिवारिक जीवन में शांति आती है।
श्रद्धा और विश्वास के साथ किए गए ये सरल उपाय व्यक्ति के करियर, व्यापार और जीवन में आने वाली रुकावटों को दूर करके तरक्की का मार्ग प्रशस्त करते हैं।

Share This Article