Rekha Gupta:
नई दिल्ली, एजेंसियां। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नए सरकारी आवास के रेनोवेशन को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा जारी किए गए टेंडर के अनुसार, बंगले की साज-सज्जा और इलेक्ट्रिकल फिटिंग्स के लिए लगभग 60 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं। यह बंगला पहले उपराज्यपाल कार्यालय था, जिसे अब सीएम का आवास बनाया जा रहा है।
टेंडर में बताया
टेंडर में बताया गया है कि बंगले में 14 AC, 5 स्मार्ट टीवी (9.3 लाख रुपये), 115 डेकोरेटिव लाइट्स, 6 गीजर (91 हजार रुपये), 23 रिमोट कंट्रोल पंखे, सुरक्षा के लिए 14 CCTV, और महंगे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों जैसे OTG, डिशवॉशर, माइक्रोवेव, वॉशिंग मशीन आदि लगेंगे। इस खर्च को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधा है। आप ने इसे “मायामहल” बताते हुए कहा कि जब जनता महंगाई, पानी-बिजली की किल्लत और बेरोजगारी से जूझ रही है, तब सीएम बंगले पर लाखों खर्च कर रही हैं। कांग्रेस ने भी तंज कसते हुए कहा कि अब “शीशमहल” नहीं, “रंगमहल” बन रहा है।
दिलचस्प बात यह है कि
दिलचस्प बात यह है कि कुछ समय पहले भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बंगले के 33 करोड़ रुपये के खर्च को लेकर कड़ा विरोध किया था। अब उसी भाजपा की सरकार द्वारा सीएम बंगले के महंगे रेनोवेशन पर विपक्ष ने पलटवार किया है। राजनीतिक गलियारों में यह बहस अब तेज हो गई है कि क्या जनता के टैक्स के पैसे का इस तरह इस्तेमाल करना सही है? वहीं भाजपा का अब तक इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
इसे भी पढ़ें