नई दिल्ली, एजेंसियां: अगर आप भी 10वीं पास हैं और नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए एक सुनहरा मौका है। इंडिया पोस्ट वैकेंसी 2024 की ओर से नौकरी निकाली गई है।
इंडिया पोस्ट स्टाफ ने कुछ पदों पर भर्ती निकाली है। जिनके लिए आप आसानी से आवेदन कर सकते हैं और नौकरी पा सकते हैं। इसके लिए आपको ऑफलाइन मोड में आवेदन करना होगा।
इंडिया पोस्ट वैकेंसी ने स्टाफ कार ड्राइवर के पद पर वैकेंसी निकाली हैं। इस नौकरी की पूरी जानकारी www.indiapost.gov.in साइट पर जारी की गई है।
खास बात ये है कि इस पद के लिए महज 10वीं पास भी आवेदन कर सकते हैं। इस नौकरी के लिए आपको ऑफलाइन मोड में अप्लाई करना होगा, इसमें भर्ती शुरू भी हो गई है। आप तुरंत अप्लाई कर सकते है, इस पद के लिए लिमिटेड सीट ही हैं।
आवेदन करने की अंतिम तारीख 14 मई 2024 है।
स्टाफ कार ड्राइवर के पद के लिए 27 वैकेंसी निकली है। इसलिए सबसे पहले अप्लाई करके नौकरी लीजिए। इस पद के लिए जरूरी दस्तावेज केवल किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास की मार्कशीट होनी चाहिए।
इसके अलावा इस नौकरी के लिए आवेदक की उम्र 18 साल से 27 साल तक ही होनी चाहिए।
SC-ST और OBC वालों को मिलेगी ये छूट
OBC, SC और ST अलग-अलग कैटेगरी के तहत अलग-अलग तरह से उम्र में छूट दी गई है, जैसे SC-ST वालों के लिए 32 साल तक अप्लाई कर सकते हैं और OBC वाले 30 साल की उम्र तक आवेदन कर सकते हैं।
सरकारी कर्मचारियों के लिए और भी छूट है। सरकारी कर्मचारी 40 साल की उम्र तक इस नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
इस पद के लिए जिनको सिलेक्ट किया जाएगा। उनकी सैलरी 19 हजार से शुरू होकर 63 हजार से अधिक तक होगी, साथ ही उन्हें और भी कई सुविधाएं दी जाएंगी।
चयन प्रक्रिया
आवेदक को थ्योरी टेस्ट, ड्राइविंग टेस्ट और मोटर मैकेनिज्म टेस्ट देने होंगे. ड्राइविंग टेस्ट में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को ही इन 27 पदों पर सरकारी नौकरी दी जाएगी।
इसके लिए उम्मीदवार को ऑफलान आवेदन करना है। आवेदक को अपने आवेदन पत्र के साथ सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स ‘प्रबंधक, मेल मोटर सेवा, बेंगलुरु- 560001’ पर स्पीड पोस्ट करने होंगे।
इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए www.indiapost.gov.in पर जारी की गई ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें