नई दिल्ली,एजेंसियां: अगर आप रेल भूमि विकास प्राधिकरण (RLDA) में सरकारी नौकरी की तालाश में हैं तो ये भर्ती आपके लिए है।
यहां मैनेजर के विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है। जॉइंट जनरल मैनेजर (सिविल)/डिप्टी जनरल मैनेजर (सिविल), मैनेजर/असिस्टेंट मैनेजर (सिविल) और मैनेजर/ असिस्टेंट मैनेजर (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी गई है।
अगर आप भी इन पदों से संबंधित योग्यता रखते हैं, तो आरएलडीए की इस वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट rlda.indianrailways.gov.in के जरिए भी अप्लाई कर सकते हैं।
यहां देखिए वैकेंसी से जुड़ी तमाम जरूरी डिटेल्स
आवेदन की लास्ट डेट
रेल भूमि विकास प्राधिकरण के तहत इन विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवार 27 मई तक अप्लाई कर सकते हैं।
कैंडिडेट्स को निर्धारित समय सीमा में आवेदन फॉर्म की हार्ड कॉपी यहां बताए गए पते पर भेजना होगा।
इतने पदों पर होंगी भर्तियां
जॉइंट जनरल मैनेजर (सिविल)/डिप्टी जनरल मैनेजर (सिविल)- 1 पद
मैनेजर/असिस्टेंट मैनेजर (सिविल)- 2 पद
मैनेजर/असिस्टेंट मैनेजर (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग)- 1 पद
आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता और आयु सीमा
आवेदन करने से पहले कैंडिडेट्स को यह सलाह दी जाती है कि भर्ती नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से चेक कर लें।
अन्य जरूरी जानकारी
उम्मीदवारों को रेल भूमि विकास प्राधिकरण की इस भर्ती का आवेदन फॉर्म भरकर संबंधित डॉक्यूमेंट्स के साथ इस पते पर भेजना होगा।
पता है- डिप्टी जनरल मैनेजर (HR) रेल भूमि विकास प्राधिकरण, यूनिट नंबर 702-बी, 7वीं मंजिल, कनेक्टस टावर-2, डीएमआरसी बिल्डिंग, अजमेरी गेट, दिल्ली-11000
इसे भी पढ़ें
शराब बनाने वाली कंपनी एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स के IPO को सेबी से मिली मंजूरी