रांची। झारखंड में साल 2025 के स्वागत के लिए शराब की बिक्री में भारी बढ़ोतरी की उम्मीद जताई जा रही है। रांची में पिछले साल 31 दिसंबर को 4.53 करोड़ और 1 जनवरी को 3 करोड़ से अधिक की शराब की बिक्री हुई थी।
इस बार उत्पाद विभाग ने पूरी तैयारी की है और उम्मीद की जा रही है कि राजधानी रांची में शराब की बिक्री 7 करोड़ रुपये से ज्यादा हो सकती है।
राज्य में शराब की खपत नए साल के जश्न में सबसे ज्यादा होती है। पिछले साल दिसंबर और जनवरी के महीनों में शराब की बिक्री 70-70 करोड़ रुपये से ज्यादा हुई थी, जबकि इस साल यह आंकड़ा बढ़कर 85 करोड़ रुपये तक पहुंचने की संभावना है।
शराब दुकानदारों को निर्देश दिया गया है कि किसी भी मशहूर ब्रांड की शराब की कमी न हो और एमआरपी से ज्यादा कीमत लेने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़ें
झारखंड व बिहार पुलिस ने अवैध शराब की बिक्री रोकने के रणनीति बनायी