मंधाना की फिफ्टी, रेणुका-वेयरहम ने 3-3 विकेट लिए
वडोदरा, एजेंसियां। विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की। टीम ने सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराया। वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में DC 141 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। RCB ने 16.2 ओवर में 2 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।
मंधाना ने 47 गेंदों पर 81 रन ठोकेः
RCB की कप्तान स्मृति मंधाना ने 47 बॉल पर 81 रन बनाए। उन्होंने डैनी व्याट के साथ 107 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। जॉर्जिया वेयरहम और रेणुका सिंह ठाकुर ने 3-3 विकेट लिए। दिल्ली से जेमिमा रोड्रिग्ज ने 34 रन बनाए। शिखा पांडे और अरुंधति रेड्डी को 1-1 विकेट मिला।
दिल्ली ने लगातार विकेट गंवाएः
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत खराब रही। टीम ने पहले ही ओवर में शेफाली वर्मा का विकेट गंवा दिया। जेमिमा रोड्रिग्ज और मेग लैनिंग ने फिर 59 रन की पार्टनरशिप की। जेमिमा 34 और लैनिंग 17 रन बनाकर आउट हो गईं।
इसे भी पढ़ें
RCB ने WPL इतिहास का सबसे बड़ा रनचेज किया, गुजरात के खिलाफ 18.3 ओवर में 202 रन बनाए