रांची : भाजपा के प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार को मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में रामगढ़ मांडू के नेता, जिला परिषद सदस्य सर्वेश सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुए।
पार्टी में शामिल होने वालों में कुणाल किशोर, सियाराम सिंह, मिथिलेश पाठक, परमेश्वर सिंह, मुकेश सिंह, अमरीका सिंह, प्रकाश ठाकुर, रौशन सिंह, प्रबल चौहान, रघुनाथ सोरेन, संजय सोरेन, कृष्णा सिंह, चंद्रिका भोक्ता, सुरेंद्र महतो, योगेंद्र प्रसाद, ईश्वर गंझू, धर्मजीत सिंह के नाम शामिल हैं।
मौके पर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और ज्वाइनिंग कमिटी के प्रदेश संयोजक रवींद्र राय तथा प्रदेश महामंत्री राज्यसभा आदित्य साहू ने सभी का पार्टी का पटका और माला पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर रवींद्र राय ने सभी को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पूरे देश के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए झारखंड भी तैयार है।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिन विभिन्न जिलों से लोग लगातार भाजपा के साथ जुड़ रहे हैं। जनता का भरोसा मोदी सरकार पर बढ़ता ही जा रहा रहा।
उन्होंने कहा कि जनता के समर्थन से 400 पार का संकल्प पूरा होगा।
झारखंड में 14 लोकसभा सीट पर एनडीए की जीत होगी। वहीं, प्रदेश महामंत्री और राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने कहा कि भाजपा पार्टी नही परिवार है।
सर्वेश सिंह के पार्टी में आने से पार्टी और मजबूत होगी। रामगढ़ जिला में पार्टी का जनाधार और बढ़ेगा।
मौके पर भाजपा की सदस्यता लेनेवाले सर्वेश सिंह ने कहा कि भाजपा ही ऐसी एकमात्र पार्टी है जिसकी स्पष्ट नीति है,विकास का संकल्प और नीयत है और विश्व प्रसिद्ध नेता हैं।
उन्होंने कहा कि वे पार्टी के संकल्प को पूरा करने में अपनी पूरी ताकत लगायेंगे। कार्यक्रम संचालन प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अशोक बड़ाईक तथा धन्यवाद ज्ञापन रामगढ़ जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता ने किया।
इस अवसर पर विधायक बिरंची नारायण, प्रदेश प्रवक्ता अविनेश सिंह, हजारीबाग लोकसभा के संयोजक शशिभूषण भगत तथा रामगढ़ जिला ज्वाइनिंब कमिटी के संयोजक रंजीत सिन्हा उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें
आप विधायक, पार्षद केजरीवाल के आवास पर पहुंचे, परिवार को ‘नजरबंद’ करने का आरोप लगाया