Ravi Teja: साउथ सुपरस्टार रवि तेजा के पिता भूपति राजगोपाल राजू का निधन

0
12

Ravi Teja:

हैदराबाद, एजेंसियां। साउथ सुपरस्टार रवि तेजा के पिता, भूपति राजगोपाल राजू, का 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे और हैदराबाद स्थित अपने आवास पर रात करीब 10:15 बजे अंतिम सांस ली। उनके निधन से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।

कौन थे भूपति राजगोपाल राजू?

भूपति राजगोपाल राजू पेशे से फार्मासिस्ट थे और लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते थे। उन्होंने साधारण जीवन जीने का विकल्प चुना था और अपने परिवार के साथ शांतिपूर्ण जीवन बिताया। वे अपने पीछे पत्नी राज्य लक्ष्मी और दो बेटे—रवि तेजा और रघु राजू को छोड़ गए हैं।

फादर्स डे पर की थी यादगार पोस्ट:

बता दें कि रवि तेजा अपने पिता के बेहद करीब थे और सोशल मीडिया पर कई बार उनका प्यार व्यक्त किया था। फादर्स डे के मौके पर, रवि ने अपने पिता के साथ एक तस्वीर साझा की थी और इसे इंस्टाग्राम पर ‘हैप्पी फादर्स डे’ के साथ पोस्ट किया था।

इसे भी पढ़ें

Pankaj Tripathi: लखनऊ की तहज़ीब में ढली पंकज त्रिपाठी की नई फिल्म ‘पारिवारिक मनूरंजन’ की शूटिंग जोरों पर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here