Ratu Road Flyover Inauguration: रातू रोड फ्लाईओवर उद्घाटन को लेकर ट्रैफिक में बदलाव [Traffic changes due to Ratu Road flyover inauguration]

0
237
Ad3

Ratu Road Flyover Inauguration:

Ratu Road Flyover Inauguration: इन मार्गों पर परिचालन रहेंगे बंद

रांची। राजधानी रांची में आज 3 जुलाई को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी रातू रोड फ्लाईओवर का उद्घाटन करेंगे। इस खास मौके पर शहर में ट्रैफिक को सुचारू रखने के लिए यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली ने आदेश जारी करते हुए लोगों से सहयोग की अपील की है।

ये बदलाव किए गए हैः

सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक शहर में सभी प्रकार के भारी मालवाहक वाहनों का प्रवेश और परिचालन प्रतिबंधित रहेगा।

सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक शहरी क्षेत्र में सभी मालवाहक वाहनों और अन्य चार पहिया वाहनों का भी प्रवेश बंद रहेगा।

कांठीटांड़, रातू और तिलता से पंडरा, पिस्का मोड़ व न्यू मार्केट की ओर आने वाले बड़े और छोटे वाहन, बसें आदि प्रवेश नहीं कर सकेंगे।

तिलता चौक से आने वाले वाहन रिंग रोड होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।

न्यू मार्केट चौक से लेकर कचहरी स्थित SBI मुख्य शाखा और रणधीर वर्मा चौक के बीच का मार्ग पूरी तरह से वाहनों के लिए बंद रहेगा।

मेन रोड और सर्कुलर रोड से किशोरी यादव चौक, जाकिर हुसैन पार्क की ओर जाने वाले वाहन रेडियम चौक–एसएसपी आवास चौक–जेल चौक–करमटोली चौक मार्ग का उपयोग करें।

शहीद चौक और अपर बाजार से किशोरी यादव चौक जाने वाले सभी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।

कटहल मोड़ से पिस्का मोड़ की ओर जाने वाले चार पहिया वाहनों को अनुमति नहीं होगी। वे एटीआई बस स्टैंड तक ही जा सकेंगे।

पार्किंग की व्यवस्था इस प्रकार रहेगीः

वीवीआईपी वाहनों के लिए- ओटीसी ग्राउंड
ऑटो और चार पहिया वाहनों के लिए- पंडरा बाजार समिति परिसर
दोपहिया वाहनों (बाइक) के लिए- आईटीआई कॉलेज ग्राउंड

इसे भी पढ़ें

Ratu Road Flyover: रातू रोड फ्लाईओवर का उद्घाटन आज करेंगे केंद्रीय मंत्री गडकरी