Rath Yatra in Ranchi: रांची में जगन्नाथपुर रथयात्रा के लिए प्रशासन ने कड़े किए सुरक्षा इंतजाम [Administration tightened security arrangements for Jagannathpur Rath Yatra in Ranchi]

0
145
Ad3

Rath Yatra in Ranchi:

रांची। रांची में 27 जून को होने वाली ऐतिहासिक जगन्नाथपुर रथयात्रा के लिए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यापक तैयारियां की हैं। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने आज सभी ज़िलास्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर सुनिश्चित किया कि श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो। बैठक में डीसी ने सफाई, पानी, शौचालय, एंबुलेंस, अग्निशमन, और भीड़ नियंत्रण जैसे विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। इसके साथ ही, मेला परिसर में वॉच टावर और CCTV की निगरानी रखी जाएगी।

Rath Yatra in Ranchi:

डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि रथ यात्रा के दौरान प्रत्येक सुरक्षा बिंदु पर पुलिस बल और दंडाधिकारी तैनात रहें। उन्होंने कहा कि सभी व्यवस्थाओं को पूरी तरह से सुनिश्चित किया जाए ताकि यात्रा शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हो। डीसी ने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे बारिश के मौसम में सेहत का ख्याल रखें और खुले में बिकने वाले खाने से बचें। साथ ही, पर्यावरण के दृष्टिकोण से दोना-पत्तल और कपड़े की थैली का उपयोग करें।

इसे भी पढ़ें

रथयात्रा में उमड़ा आस्था का सैलाब