नई दिल्ली : बनारसी बुनकरी हुनर को दुनिया भर में पहुंचाने के लिए बॉलीवुड स्टार्स रणवीर सिंह और कृति सेनन ने पहली बार वाराणसी में फैशन शो का जलवा दिखाया।
यहां की संस्कृति और धरोहर को समेटे इन सितारों ने अपने पारंपरिक परिधान में काशी के बुनकरों की मेहनत और टैलेंट की झलक दिखाई।
कृति सेनन के फैशन शो से कई वीडियो सामने आए। लोगों ने दोनों की काफी तारीफ की ।
रणवीर सिंह और कृति सेनन ने वाराणसी में अपने फर्स्ट रैम्प वॉक एक्सपीरियंस को शेयर भी किया।
इन सितारों ने रैम्प वॉक के कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। रणवीर सिंह और कृति सेनन ने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ काशी में कुछ सुकून भरे पल बिताए।
इसकी झलक दोनों एक्टर्स ने अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की है।
रणवीर ने यहां घाट किनारे फोटो खिंचवाई, तो बच्चों के साथ भी सुकून के कुछ पल बिताए। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘काशी में अद्भुत अनुभव रहा।
यहां के लोगों का प्यार भी महसूस किया और महादेव का आशीर्वाद भी लिया। ये दिन बहुत स्पेशल और यादगार रहा।’ सफेद कुर्ते पयजामे में आए रणवीर ने यहां के लोगों से हाथ मिलाया।
कृति सेनन ने काशी से दर्शन के बाद की फोटो शेयर कर लिखा कि यहां का माहौल उन्हें शांत और सुकून देने वाला लगा।
इस साल सितंबर में पिता बनने वाले रणवीर सिंह के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में एक्सेल एंटरटेनमेंट की ‘डॉन 3’ है।
रैंप पर बनारसी परिधानों की एक से बढ़कर एक शृंखला और फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन को देख हर किसी की आंखें चमक उठीं।
इन परिधानों को तैयार करने में बुनकरों को छह माह से अधिक समय लगा। बता दें कि , कृति सेनन की फिल्म ‘क्रू’ 29 मार्च को रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया है।
इसे भी पढ़ें
H3N2 इन्फ्लुएंजा वायरस ने बढ़ाई चिंता दो मौत के बाद बुलायी गयी नीति आयोग की बैठक