Chhath Mahaparva:
रांची। छठ महापर्व को देखते हुए रांची ट्रैफिक पुलिस ने पूरे शहर में विशेष यातायात व्यवस्था लागू करने की घोषणा की है। 27 और 28 अक्टूबर को लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ और सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक प्लान में कई बदलाव किए गए हैं।
भारी वाहनों पर दो दिन तक रोकः
रांची के ट्रैफिक एसपी राकेश सिंह की ओर से जारी आदेश के अनुसार 27 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से रात 11 बजे तक और 28 अक्टूबर को तड़के 2 बजे से सुबह 10 बजे तक शहर की सीमाओं में भारी मालवाहक वाहनों का प्रवेश पूरी तरह वर्जित रहेगा। इन वाहनों को रिंग रोड मार्ग से होकर अपने गंतव्य तक जाने की अनुमति होगी। सामान्य दिनों की तरह नो-एंट्री का समय पहले जैसा ही रहेगा।
छोटे वाहन और ऑटो-रिक्शा पर भी रोकः
27 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे तक छोटे मालवाहक वाहन शहर में नहीं चल पाएंगे। इसी दिन दोपहर 3 बजे से रात 8 बजे तक चांदनी चौक, कांके और राम मंदिर के बीच ऑटो व ई-रिक्शा के परिचालन पर रोक रहेगी। इसके अलावा अलबर्ट एक्का चौक से चडरी तालाब और जेल चौक से अलबर्ट एक्का चौक की ओर जाने वाली सड़क पर सभी वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। ट्रैफिक पुलिस ने बताया है कि जरूरत पड़ने पर अन्य सड़कों को भी कुछ समय के लिए डायवर्ट या अस्थायी रूप से बंद किया जा सकता है।
छठ घाटों के पास बने पार्किंग स्थलः
छठ पूजा के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शहर के प्रमुख छठ घाटों के पास अलग-अलग पार्किंग जोन बनाए गए हैं।
क्रम स्थान / मार्ग निर्धारित पार्किंग स्थल
1 रणधीर वर्मा चौक – हटनिया तालाब मार्ग नगर निगम पार्क के सामने / रोड किनारे
2 एसएसपी आवास चौक – हटनिया तालाब मार्ग रोड किनारे
3 जकिर हुसैन पार्क – हटनिया तालाब मार्ग नगाबाबा खटाल / रोड किनारे
4 राम मंदिर – कांके डैम मार्ग सीएमपीडीआई, गांधी नगर, रॉक गार्डन
5 शालीमार बाजार – छठ तालाब मार्ग शालीमार बाजार पार्किंग स्थल
6 शहीद मैदान – छठ तालाब मार्ग शहीद मैदान पार्किंग स्थल
7 जेल चौक के पास भगवान बिरसा मुंडा प्रतिमा के पास / रोड किनारे
8 लालपुर यातायात थाना क्षेत्र रोड किनारे
9 सर्जना चौक – बड़ा तालाब मार्ग फिरायालाल और सर्जना चौक के बीच पार्किंग स्थल
10 चुटिया – स्वर्णरेखा नदी घाट मार्ग सरस्वती शिशु मंदिर के बगल में
11 बनस तालाब, चुटिया रोड किनारे
12 किशोरगंज चौक – बड़ा तालाब मार्ग रोड किनारे
13 देवेंद्र मांझी चौक क्षेत्र निवारणपुर में पार्किंग व्यवस्था
जनता से पुलिस की अपीलः
रांची ट्रैफिक पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से निजी वाहन लेकर घाटों की ओर न जाएं, सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें और ट्रैफिक कर्मियों के निर्देशों का पालन करें। पुलिस का कहना है कि जनता के सहयोग से ही छठ पर्व शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में संपन्न कराया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें
नहाय खाय के साथ छठ महापर्व शुरू, आज व्रती खाती हैं सात्विक भोजन
इसे भी पढ़े:
- Parking in Ranchi: रांची में नो पार्किंग की शिकायत अब व्हाट्सऐप पर करें, तुरंत होगी कार्रवाई
- झारखंड में ईद को लेकर अलर्ट, स्पेशल ब्रांच ने सभी डीसी-एसपी को किया आगाह [Alert regarding Eid in Jharkhand, Special Branch warned all DC-SP]
- शिवरात्रि पर कल बदलेगी रांची की ट्रैफिक व्यवस्था [Ranchi’s traffic system will change tomorrow on Shivratri]



