रांची। झारखंड विधानसभा में मंगलवार को बजट सत्र का दूसरा दिन है। आज प्रश्नकाल और राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव व वाद-विवाद हो रहा है। वहीं, सत्र शुरू होने से पहले विपक्ष ने सदन के बाहर तख्ती लेकर पेपर लीक मामले पर प्रदर्शन किया।
बीजेपी विधायकों ने उठाये सवालः
विधायक नवीन जायसवाल और सीपी सिंह ने कहा- बालू हाइवा रेट और किन गरीबों को फ्री में बालू मुहैया कराया गया। वहीं, मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा- आप लोगों ने आज तक नहीं बताया कि पेट्रोल और डीजल का रेट क्या रहेगा। इस पर नवीन जायसवाल ने कहा- अगर इन्हें जवाब नहीं पता है तो बाद में दे देंगे। ये गंभीर मामला है।
बिहार से बालू आ रहा है: बरही विधायक
बरही विधायक ने कहा-बिहार से बालू आ रहा है तब रांची में घर बन रहा है। सीपी सिंह ने भी इस बात पर अपनी सहमति जाहिर की। मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा-ऑनलाइन आवेदन करने से घर तक बालू पहुंच जाएगा।
इसे भी पढ़ें
झारखंड विधानसभा बजट सत्र की शुरुआत, राज्यपाल ने उठाए कई अहम मुद्दे