कहा- राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने के लिए मुझसे किसी ने नहीं की है बात
जमशेदपुर। ओडिशा के राज्यपाल और झारखंड के सीएम रह चुके रघुवर दास के भाजपा में फिर से शामिल होने की तारीख तय हो गई है। वह 10 जनवरी को रांची प्रदेश कार्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे।
हालांकि सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम की रूपरेखा क्या होगी वह साफ नहीं हुई है। राज्यपाल का पद छोड़ने, भाजपा में फिर से शामिल होने और पार्टी में भूमिका को लेकर चल रही अटकलों पर उन्होंने विराम लगा दिया है।
झारखंड की सेवा ही जीवन का उद्देश्यः
उन्होंने साफ तौर पर कहा कि झारखंड की सेवा करना मेरे जीवन का उद्देश्य है। भविष्य मैं कार्यकर्ता के रूप में पार्टी को मजबूत करने में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा। मैं जमीन से जुड़ा व्यक्ति हूं। इसलिए धरातल की बात करता हूं। पार्टी के किसी भी फैसले को स्वीकार करने के लिए तैयार हूं।
इसे भी पढ़ें