Jharkhand B.Ed-BP.Ed Round-2:
रांची। झारखंड में B.Ed, M.Ed और BP.Ed पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए राउंड-2 की ऑनलाइन काउंसलिंग आज (15 अक्टूबर) से शुरू हो गई है। इस संबंध में झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद (JCECEB) ने आधिकारिक सूचना जारी की है। राउंड-2 का आयोजन राउंड-1 के बाद बची हुई सीटों पर किया जा रहा है, ताकि अभ्यर्थियों को कॉलेजों में प्रवेश का अवसर मिल सके।
च्वाइस फिलिंग और रजिस्ट्रेशन की तिथि
अभ्यर्थी 15 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और अपने पसंदीदा कॉलेजों के लिए च्वाइस फिलिंग कर सकते हैं। च्वाइस भरने के बाद 24 अक्टूबर को JCECEB द्वारा प्रोविजनल सीट एलॉटमेंट लेटर जारी किया जाएगा। इसके बाद अभ्यर्थियों को 25 से 31 अक्टूबर तक दस्तावेज सत्यापन और संबंधित संस्थानों में नामांकन प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
आगामी राउंड
JCECEB ने यह भी जानकारी दी है कि राउंड-3 की काउंसलिंग 3 नवंबर से शुरू होगी। वहीं, राउंड-4 और अंतिम राउंड की प्रक्रिया 16 नवंबर से शुरू की जाएगी। ये राउंड उन छात्रों के लिए हैं जिन्होंने पहले राउंड में सीट नहीं पाई या राउंड-2 में बची सीटों पर प्रवेश लेना चाहते हैं।
कैसे करें नामांकन
इच्छुक अभ्यर्थी JCECEB की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करके रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। राउंड-2 में सीट एलॉटमेंट के बाद सभी अभ्यर्थियों को ऑनलाइन एलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करना आवश्यक होगा और दिए गए समय में कॉलेज में दस्तावेज जमा कर अपने नामांकन को पूरा करना होगा।
झारखंड में B.Ed और BP.Ed पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह महत्वपूर्ण मौका है। इसलिए अभ्यर्थियों को समय पर रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग पूरी करनी चाहिए ताकि वे अपनी पसंद के कॉलेज में सीट सुनिश्चित कर सकें।इस बार की काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन हो रही है, जिससे अभ्यर्थियों को घर बैठे ही अपने विकल्प चुनने और नामांकन करने में सुविधा मिल रही है।
इसे भी पढ़ें



