रांची। झारखंड का मोस्ट वांटेड गैंगस्टर मयंक सिंह की गिरफ्तारी को लेकर झारखंड पुलिस वाहवाही बटोर रही है।
उधर लातेहार के एक कोयला कारोबारी के घर पर फायरिंग हो गई और इसकी जिम्मेदारी मयंक सिह ले रहा है। उसने बकायदा सोशल मीडिया पर पोस्ट कर झारखंड पुलिस को चैलेंज किया है। कहा है कि यूरोप में जो सुनील मीणा गिरफ्तार हुआ है, वो कोई और है।
दरअसल बीती रात यानी शुक्रवार को कोयला कारोबारी सह भाजपा नेता मुकेश कुमार के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गयी। मुकेश कुमार का घर लातेहार के बालूमाथ में है। पूरी वारदात वहां लगे CCTV में कैद हो गयी।
जानकारी के अनुसार एक बाइक पर सवार होकर तीन अपराधी मुकेश कुमार के घर के पास पहुंचे थे। इनमें से दो बदमाश मुकेश सिंह के घर के गेट के सामने पहुंचे और फायरिंग कर दी। बदमाशों ने करीब सात राउंड गोलियां दागी।
इसके बाद हवा में दो गाली चलायी और वहां से भाग निकले। हालांकि गोली किसी को लगी नहीं। सरेशाम इस दुस्साहसिक वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी। सूचना पाकर DSP विनोद रवानी के साथ पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और CCTV फुटेज को खंगाला। फुटेज के आधार पर पुलिस छापेमारी कर रही है।
इधर, गैंगस्टर अमन साव के खासमखास कुख्यात मयंक सिंह ने नाम से फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट किया गया है। पोस्ट के अनुसार कोयला कारोबारी मुकेश सिंह के घर पर फायरिंग की जिम्मेदारी कुख्यात मयंक सिंह ने ली है।
मयंक सिंह के वायरल पोस्ट में कहा गया है कि “आज Balumath के Mukesh Singh के घर पर जो गोलीबारी का घटना हुआ है ~ये मेरे (MAYANK SINGH) द्वारा कराया गया है… -Mukesh Singh समेत अन्य सभी कोयला रेक Loading एवं अन्य काम करने वालों को – अंतिम एवं आखिरी चेतावनी हैं
मेरा कि – जितना जल्दी हो पहले मुझसे Settlement /Manage करो, तबतक के लिए काम बंद करो…. ये सिर्फ़ ट्रेलर है – Mukesh Singh वर्ना तुम्हारा BoadyGaurd लोग तुम्हें सिर्फ़ पोस्टमार्टम घर ले जाने के काम आयेंगे…
Jharkhand के 5/ पाँच जिला ~ चतरा, हजारीबाग, रामगढ़, लातेहार, पलामू- में जो कोई भी काम कर रहे हैं,… कान का पर्दा खुल जाएं तो बेहतर है, वर्ना ऐसा ठोकना start करेंगे कि – लाश का अम्बार लगा देंगे इकट्ठा करते रह जाओगे….वर्ना अंजाम भुगतने के लिए तयार रहे, यमराज के द्वार तक पहुँचाने का व्यव्स्था कर देंगे…”
पोस्ट में लिखा है कि “कुछ समाचार पत्रों के माध्यम से पता चला है कि – (SK MEENA) को Mayank Singh – समझा और बोला जा रहा है; जो कि सही नहीं है ये सिर्फ मेरा मित्र है – मैं MAYANK SINGH आज भी स्वतंत्र एवं आज़ाद हूँ और रहूँगा… ~MAYANK SINGH”
इस पोस्ट के जरिए मयंक सिंह ने न सिर्फ झारखंड पुलिस, बल्कि कोयलांचल के तमाम कारोबारी और ट्रांसपोर्टरों को भी चैलेंज कर दिया है। अब पुलिस के सामने सबसे बड़ी गुत्थी है कि गिरफ्तार सुनील कुमार मीणा कौन है, जिसे मयंक सिंह बताया जा रहा है।
क्या सचमुच वो मयंक सिंह ही है, तो फिर फेसबुक पर मयंक सिंह से नाम से पुलिस को चैलेंज करने और कारोबारियों को धमकी देनेवाला कौन है ?
इसे भी पढ़ें