Ranchi RIMS-2:
रांची। रांचा में बननेवाला रिम्स-2 एशिया का सबसे बड़ा सुपर स्पेशियलीटी अस्पताल होगा। बेहतर स्वास्थ्य सेवा को लेकर रांची में 2600 बेड वाला विश्वस्तरीय सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल RIMS-2 बनाया जाएगा। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने बताया कि जल्द ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इसकी आधारशिला रखेंगे।
हर तरह की बीमारियों का होगा इलाजः
यह अस्पताल एक साथ सभी सुपर स्पेशियलिटी सेवाएं देगा, जिसमें कार्डियोलॉजी, ऑन्कोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, ऑर्थोपेडिक्स सहित कई सुविधाएं होंगी। इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग संस्थान, डॉक्टर्स क्वार्टर, हॉस्टल, रिसर्च सेंटर और टेलीमेडिसिन यूनिट भी बनाया जाएगा।
अमृता हॉस्पिटल मॉडल पर होगा निर्माणः
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री के निर्देश पर फरीदाबाद स्थित अमृता हॉस्पिटल का दौरा किया और वहां की चिकित्सा व प्रबंधन प्रणाली का अध्ययन किया। RIMS-2 को उसी मॉडल पर विकसित किया जाएगा।
ADB से मिलेगा वित्तीय सहयोगः
परियोजना के लिए एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) से 1000 करोड़ रुपये का सहयोग मिलेगा, जबकि शेष राशि राज्य सरकार वहन करेगी।
झारखंड बनेगा हेल्थ टूरिज्म हबः
सरकार की योजना है कि इस परियोजना के जरिए झारखंड को मेडिकल टूरिज्म हब के रूप में विकसित किया जाए। RIMS-2 के पूरा होने पर झारखंड न सिर्फ राज्य के लोगों के लिए, बल्कि पूरे देश के मरीजों के लिए उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगा। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह सिर्फ एक अस्पताल नहीं, बल्कि झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने वाला कदम है।
इसे भी पढ़ें