Ranchi Railway Station: रांची रेलवे स्टेशन पर चलाया गया विशेष सुरक्षा जांच अभियान [Special security checking campaign conducted at Ranchi railway station]

0
30

Ranchi Railway Station:

रांची। राजधानी रांची के रेलवे स्टेशन पर RPF पोस्ट ने विशेष सुरक्षा अभियान चलाया। RPF के DSP पवन कुमार के निर्देश पर टीम ने स्टेशन के चप्पे-चप्पे को खंगाला। डॉग स्क्वाड की भी मदद ली गयी। यह अभियान विस्फोटक सामग्री की जांच और विध्वंस विरोधी उपायों के तहत चलाया गया। जांच के दरम्यान प्लेटफॉर्म पर यात्रियों के सामान, बैग, स्टेशन परिसर में स्थित कूड़ेदान, मुख्य प्रवेश द्वार, स्टेशन के आगमन क्षेत्र और पार्किंग में खड़ी सभी गाड़ियों को खंगाला गया। इसके अलावा ट्रेनों का भी विधिवत निरीक्षण किया गया। इस जांच का मुख्य मकसद रेलवे स्टेशन और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना था।

नहीं मिली कोई संदिग्ध वस्तुः

जांच के दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक सामग्री बरामद नहीं हुई। DSP पवन कुमार ने कहा कि रेल प्रशासन यात्रियों की सुरक्षा के प्रति हमेशा सजग है और ऐसे सघन जांच अभियान भविष्य में भी समय-समय पर जारी रहेंगे।

इसे भी पढ़ें

रांची रेलवे स्टेशन पर टला बड़ा हादसा, लड़की के ऊपर से गुजर गई ट्रेन 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here