Bariatu firing range fire:
रांची। रांची के सदर थाना क्षेत्र में स्थित बरियातू फायरिंग रेंज परिसर में टायरों में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और दूर-दूर तक धुएं का घना गुबार दिखाई देने लगा।
फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश
सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हैं। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और आसपास के इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

