Elephant terror:
रांची। झारखंड के गुमला जिले के भरनो प्रखंड में गुरुवार को करीब 22 हाथियों का एक बड़ा झुंड देखे जाने से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। बताया जा रहा है कि यह झुंड लोहरदगा जिले की ओर से अम्लीय क्षेत्र में प्रवेश कर आया है। झुंड में कई छोटे हाथी भी शामिल हैं, जिससे उनके आक्रामक होने की आशंका और बढ़ गई है। हाथियों की मौजूदगी से ग्रामीणों और किसानों में जान-माल की सुरक्षा को लेकर चिंता गहराती जा रही है।
ग्रामीणों ने शोर मचाकर गांव में घुसने से रोका
हाथियों के झुंड को गांव के नजदीक देख ग्रामीणों ने शोर मचाकर और सामूहिक प्रयास कर उन्हें बस्ती में प्रवेश करने से रोकने की कोशिश की। फिलहाल हाथियों का झुंड सीमावर्ती जंगलों में डेरा डाले हुए है। हालांकि, कुछ लोग हाथियों को करीब से देखने और वीडियो बनाने के लिए उनके पास जाने की कोशिश कर रहे हैं, जिसे वन विभाग ने बेहद खतरनाक बताया है।
वन विभाग पूरी तरह सतर्क, ग्रामीणों से अपील
हाथियों की सूचना मिलते ही वन विभाग हरकत में आ गया है। जिला वन पदाधिकारी बेलाल अहमद ने बताया कि सभी वन कर्मियों को अलर्ट कर दिया गया है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि हाथियों के पास न जाएं, रात के समय अकेले बाहर न निकलें और किसी भी तरह की छेड़छाड़ से बचें।
फसलों को हो सकता है भारी नुकसान
वन विभाग के अनुसार, इससे पहले भी इसी क्षेत्र में 22 हाथियों का झुंड आया था, जिसने दो से तीन दिनों में धान की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया था। वर्तमान समय में खेतों में आलू, गोभी, मटर, गेहूं और अन्य रबी फसलें लगी हुई हैं। ऐसे में हाथियों के झुंड से फसलों को नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।
सुरक्षित क्षेत्र की ओर ले जाने की तैयारी
वन विभाग की टीम हाथियों को सुरक्षित वन क्षेत्र की ओर भेजने के लिए रणनीति बना रही है। साथ ही ग्रामीणों को किसी भी अप्रिय घटना से बचाने के लिए सतर्क रहने और प्रशासन का सहयोग करने की सलाह दी जा रही है।











