Missing Ansh-Anshika
रांची। राजधानी रांची के बहुचर्चित अंश–अंशिका लापता प्रकरण में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पति–पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गुलगुलिया सूर्या और उसकी पत्नी सोनम के रूप में हुई है। दोनों मूल रूप से बिहार के औरंगाबाद जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, हालांकि फिलहाल उन्हें मीडिया के सामने पेश नहीं किया गया है।
बैलून बेचते थे आरोपी, वहीं से उठा ले गए बच्चे
पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना के दिन आरोपी दंपती बाजार में बैलून बेचने का काम कर रहे थे। इसी दौरान महिला आरोपी सोनम की नजर अकेले घूम रहे मासूम भाई-बहन अंश और अंशिका पर पड़ी। दोनों बच्चों को बिना किसी बड़े के साथ देखकर महिला ने अपने पति सूर्या के साथ मिलकर उन्हें बैलून देने के बहाने अपने पास बुलाया। इसके बाद आरोपी बच्चों को धीरे-धीरे कुछ दूर लेकर गए और फिर अपने साथ लेकर वहां से चले गए।
अब तक पूरी कहानी साफ नहीं
हालांकि बच्चों को किस उद्देश्य से ले जाया गया था, इस बारे में अभी तक स्थिति पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस बच्चों से भी बातचीत कर पूरे घटनाक्रम की कड़ियां जोड़ने की कोशिश कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि बच्चों की मानसिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए बेहद संवेदनशील तरीके से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस मुख्यालय में होगा खुलासा
रांची पुलिस मुख्यालय में इस पूरे मामले को लेकर जल्द ही आधिकारिक खुलासा किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, डीजीपी तदाशा मिश्र स्वयं प्रेस वार्ता कर मामले की पूरी जानकारी साझा करेंगी। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस घटना के पीछे कोई संगठित गिरोह तो सक्रिय नहीं था और आरोपी इससे पहले भी ऐसी किसी घटना में शामिल रहे हैं या नहीं।
बच्चे सुरक्षित, परिजनों को मिली राहत
गौरतलब है कि बच्चों की सकुशल बरामदगी के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली है। वहीं पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि बच्चों को अकेला न छोड़ें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

