Ranchi liquor shops: रांची की शराब दुकानों की कमान अब होमगार्ड के हाथों में [The control of Ranchi’s liquor shops is now in the hands of Home Guard]

0
13

Ranchi liquor shops:

रांची। झारखंड की राजधानी रांची में सरकारी शराब दुकानों के संचालन को लेकर बड़ा अपडेट आया है। यहां अब प्लेसमेंट एजेंसियों की जगह होमगार्ड के जवान शराब की दुकानों का संचालन करेंगे। इस संबंध में रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने होमगार्ड के समादेष्टा को पत्र भेजा है।

Ranchi liquor shops: 367 होमगार्ड जवानों की जरूरतः

रांची जिले में कुल 166 खुदरा शराब दुकानें हैं, जिनमें 76 विदेशी शराब की दुकानें, 41 देशी शराब की दुकानें, 49 कंपोजिट (विदेशी + देशी) दुकानें शामिल हैं। इन दुकानों के संचालन के लिए 367 होमगार्ड जवानों की जरूरत बताई गई है।

Ranchi liquor shops: विदेशी और देशी शराब की दुकानों पर अलग-अलग होगी संख्याः

विदेशी शराब की 76 दुकानों पर हर दुकान में 3 जवान- कुल 228 जवान
देशी शराब की 41 दुकानों पर 1 जवान- कुल 41 जवान
49 कंपोजिट दुकानों पर 2 जवान- कुल 98 जवान

Ranchi liquor shops: नई संचालन नियमावली लागू होने में लग सकते हैं 2 माहः

डीसी के पत्र में यह भी उल्लेख है कि शराब दुकानों की नई संचालन नियमावली लागू होने में करीब 2 महीने का समय लगेगा। तब तक प्लेसमेंट एजेंसियों के जरिए संचालन को लेकर गड़बड़ी की आशंका जताई गई है। इसलिए यह फैसला लिया गया है कि अब इन दुकानों की जिम्मेदारी होमगार्ड जवानों को दी जाएगी, ताकि पारदर्शिता बनी रहे और संचालन ठीक से हो सके।

इसे भी पढ़ें

Liquor shops closed Ranchi: रांची में बंद हो जायेंगी 98 शराब की दुकानें, बचेंगी मात्र 68

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here