रांची। झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी शीघ्र ही केंद्र को राज्य में स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए कई प्रस्ताव देंगे तथा केंद्र से धनराशि की मांग करेंगे। वे एक-दो दिनों में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मिलकर रांची में एम्स की स्थापना तथा छह अन्य जिलों जामताड़ा, देवघर, धनबाद, जमशेदपुर, गिरिडीह तथा खूंटी में मेडिकल कॉलेज की मांग करेंगे।
पीपीपी मोड पर संचालित करने की योजनाः
छह जिलों के मेडिकल कॉलेजों की स्वीकृति के साथ इन्हें पीपीपी मोड पर संचालित किए जाने की मांग रखेंगे। इसे लेकर उन्होंने विस्तृत प्रस्ताव तैयार किया है।
राज्य के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य बजट में पर्याप्त हिस्सा नहीं मिलताः
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री केंद्रीय बजट में झारखंड के लिए अलग स्पेशल पैकेज की भी मांग रखेंगे।
3,781 करोड़ का प्रस्ताव तैयारः
उन्होंने कहा है कि केंद्र को झारखंड से खनिज सहित अन्य संसाधन बड़े पैमाने पर मिलते हैं। उस अनुपात में राज्य को स्वास्थ्य के बजट में हिस्सा नहीं मिलता। वे राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान के तहत राज्य को मिलनेवाली राशि में भी वृद्धि की मांग रखेंगे। स्वास्थ्य विभाग ने रांची में मेडिको सिटी की स्थापना के लिए 3,781 करोड़ का प्रस्ताव तैयार किया है। इरफान अंसारी यह राशि एडीबी प्राजेक्ट के तहत ऋण के रूप में उपलब्ध कराने का भी प्रस्ताव रखेंगे।
मौजूदा कॉलेजों में सीट बढ़ाने का प्रस्तावः
साथ ही रिम्स, रांची सहित अन्य मेडिकल कालेजों में सीटों की वृद्धि के लिए नेशनल मेडिकल कमीशन को निर्देश देने का अनुरोध करेंगे।
इसे भी पढ़ें
मंत्री इरफान का ट्वीट : ” बाबूलाल जी..जिंदगी ना मिलेगी दोबारा