रांची : रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में रामगढ़ सीट एनडीए उम्मीदवार के खाते में चली गयी है। आठवें दौर की मतगणना के बाद एनडीए उम्मीदवार सुनीता चौधरी लगभग 47,000 वोटों की बढ़त बना चुकी है। अब सिर्फ 25,000 वोटों की गिनती होनी बाकी है। इससे साफ है कि रामगढ़ का रण सुनीता चौधरी ने जीत लिया है।
जनता का रुझाान सुनीता चौधरी के पक्ष में
रामगढ़ उपचुनाव में एनडीए उम्मीदवार सुनीता चौधरी और कांग्रेस के महागठबंधन समर्थित बजरंग महतो के बीच कड़ा मुकाबला था और जनता का रुझान सुनीता चौधरी के पक्ष में रहा।
वर्ष 2019 में राज्य में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद पांच उपचुनाव हुए हैं जिनमें दुमका, बेरमो, मधुपुर, मांडर और रामगढ़ उपचुनाव शामिल हैं। इनमें से पूर्व के चार उपचुनाव में महागठबंधन की जीत हुई वहीं रामगढ़ उपचुनाव में एनडीए ने जीत हासिल की है।
चुनाव में एनडीए उम्मीदवार की जीत का एक बड़ा कारण भाजपा और आजसू का गठबंधन है।