Rajkumar Rao:
मुंबई, एजेंसियां। भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की बायोपिक की शूटिंग अगले साल तक टाल दी गई है। इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले अभिनेता राजकुमार राव ने खुद इस बात का खुलासा किया है। राजकुमार राव फिलहाल अपनी गैंगस्टर ड्रामा फिल्म “मालिक” की रिलीज के बाद खूब चर्चा में हैं, लेकिन सौरव गांगुली की बायोपिक को लेकर फैंस को अभी थोड़ी देर इंतजार करना होगा।
राजकुमार राव ने बताया
राजकुमार राव ने बताया कि उन्होंने शूटिंग को 2026 तक के लिए स्थगित कर दिया है क्योंकि इस भूमिका के लिए उन्हें कड़ी तैयारी करनी है। उन्होंने कहा कि सौरव गांगुली जैसे प्रतिष्ठित क्रिकेटर का किरदार निभाना एक बड़ी जिम्मेदारी है। खास बात यह है कि गांगुली बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, जबकि राजकुमार खुद दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, इसलिए उन्हें मांसपेशियों की आदत बदलने और खेल की तकनीक सीखने के लिए समय चाहिए।
फिल्म का टाइटल भी फाइनल नहीं हुआ
फिल्म के निर्देशक और टीम स्क्रिप्ट पर विशेष ध्यान दे रहे हैं ताकि गांगुली के शानदार क्रिकेट करियर का सही तरीके से चित्रण हो सके। राजकुमार राव ने यह भी बताया कि उन्होंने अभी तक सौरव गांगुली से व्यक्तिगत तौर पर मुलाकात नहीं की है और वह तब मिलना चाहेंगे जब पूरी तैयारी हो जाए। फिलहाल इस फिल्म का टाइटल भी फाइनल नहीं हुआ है। राजकुमार राव पहले ही इस बात की पुष्टि कर चुके हैं कि वह इस बायोपिक में “दादा” का किरदार निभाएंगे और इस बड़े प्रोजेक्ट को लेकर वे बेहद उत्साहित और नर्वस दोनों हैं। इस बायोपिक के जरिए क्रिकेट प्रेमियों को एक बार फिर गांगुली के जीवन और संघर्ष की कहानी बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी।
इसे भी पढ़ें