पटना, एजेंसियां। सारण लोकसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी ने गुरुवार को नामांकन दाखिल किया। नामांकन पर्चा भरने के दौरान रूडी के साथ रक्षामंत्री राजनाथ सिंह मौजूद रहे।
पत्नी, बेटे और हजारों समर्थकों के साथ रूडी समाहरणालय पहुंचे थे। सारण में पांचवें चरण यानि की 20 मई को वोट डाले जाएंगे।
यहां रूडी का सीधा मुकाबला लालू की बेटी रोहिणी आचार्य से है। रोहिणी ने 29 अप्रैल को ही नामांकन दाखिल कर दिया है।
नामांकन के बाद रूडी ने राजद पर जमकर निशाना साधा। कहा कि राजद के लोग कहते हैं कि संविधान खतरे में है, लेकिन अगर संविधान को खतरा होता तो आज हमलोग इस तरह से नामांकन नहीं करते।
वहीं रोहिणी आचार्य से सामने की सवाल पर कहा कि ‘वह तो कैंडिडेट ही नहीं है, असल कैंडिडेट लालू प्रसाद यादव हैं। अगर वह लालू प्रसाद यादव की बेटी नहीं रहती तो उन्हें सारण संसदीय क्षेत्र के लोग नहीं जानते। हालांकि जनता सब जानती है।’
इसे भी पढ़ें
खड़गे ने PM मोदी को लिखा पत्र, कांग्रेस मैनिफेस्टो पर बहस की मांग की