Raja raghuvanshi murder case:
शिलांग, एजेंसियां। मेघालय पुलिस की जांच में यह पता चला कि सोनम और राज के प्रेम संबंध को पूरा परिवार जानता था। सोनम ने अपने परिवार में राजा रघुवंशी से विवाह के लिए मना किया। उसने साफ कहा था कि वह राज से प्यार करती है। तब सोनम के पिता ने अपनी बेटी को आत्महत्या की धमकी दी और कहा बेटी अगर तूने हमारे समाज में विवाह नहीं किया तो मैं आत्महत्या कर लूंगा।
Raja raghuvanshi murder case:सोनम ने कहा था-इस शादी का अंजाम दुनिया देखेगीः
इसके बाद सोनम ने अपनी मां से कहा था कि तुम लोग मेरी शादी जबरदस्ती तो करवा रहे हो, लेकिन इस शादी का अंजाम पूरी दुनिया देखेगी।
जानकारों का मानना है कि राजा रघुवंशी के हत्या में सोनम के परिवार वाले भी जिम्मेदार हैं। यह शादी जबरदस्ती ब्लैकमेल कर कराई गई। इस दबाव के बाद ही सोनम में राजा की हत्या का प्लानिंग शरू कर दी थी।
इसे भी पढ़ें
Crime in Sasaram: पति ने पत्नी को गोली मारकर ली जान, फिर किया आत्महत्या का प्रयास