बारिश का कहरः कानपुर में रेलवे ट्रैक धंसा, कालिंदी एक्सप्रेस रोकी गई [Rain havoc: Railway track collapsed in Kanpur, Kalindi Express stopped]

0
8

Rain havoc: MP के मंडला में बाढ़, 7 की मौत; राजस्थान के 13 जिलों में 4 इंच बारिश

नई दिल्ली, एजेंसियां। उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में शनिवार को भारी बारिश हो रही है। कानपुर में बारिश से रेलवे ट्रैक धंस गया है। इसके चलते कालिंदी एक्सप्रेस को रोका गया है। लखनऊ की सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया है।

मध्य प्रदेश में बारिश अब आफत बनकर बरस रही है। मंडला में बाढ़ से अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है। शुक्रवार को सिवनी, छतरपुर समेत 10 जिलों में बाढ़ जैसे हालात रहे। आज भी सभी जिलों में हल्की से तेज बारिश का अलर्ट है।

Rain havoc:राजस्थान हुआ पानी पानीः

राजस्थान में भी इस बार मानसून जमकर बरस रहा है। शुक्रवार को बीकानेर, झुंझुनूं सहित 13 जिलों में 4 इंच तक बरसात हुई। धौलपुर में पार्वती नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। श्रीमाधोपुर में दुकानों में पानी घुस गया। फलोदी में शहर के बीच पानी नदी की तरह बहने लगा।

Rain havoc:पहाड़ी राज्यों में भी बारिश जारीः

पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में लगातार तेज बारिश जारी है। उत्तरकाशी में लैंडस्लाइड में दबने से 57 साल की महिला की मौत हो गई। वहीं, हिमाचल में लैंडस्लाइड से 184 सड़कें बंद हैं। बारिश से जुड़ी घटनाओं में 92 लोगों की मौत हो चुकी है। 33 लोग अभी भी लापता हैं।

इसे भी पढ़ें

Weather update : पूरे झारखंड में होगी झमाझम बारिश, यलो-ऑरेंज अलर्ट जारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here