Railway division: 1 जुलाई से रांची रेलमंडल की ट्रेनों का बढ़ गया किराया, जानिये कितना बढ़ा [Ranchi Railway Division trains fares increased from July 1, know how much it increased]

0
105
Ad3

Railway division:

रांची। 1 जुलाई से रांची रेलमंडल से चलने वाली एक्सप्रेस, मेल और शताब्दी-प्रीमियम स्पेशल ट्रेनों का किराया बढ़ गया है। नई दरों के अनुसार किराया 26 रुपये से लेकर 41 रुपये तक बढ़ाया गया है। हालांकि, लोकल ट्रेनों और सीजन टिकटों के किराए में कोई बदलाव नहीं होगा। आरक्षण शुल्क, सुपरफास्ट सरचार्ज और अन्य संबंधित शुल्क पूर्व की तरह ही जारी रहेंगे।

Railway division: कोलकाता-पटना ट्रेनों में नहीं होगा बदलावः

मौजूदा नए किराया नियमों के अनुसार 500 किलोमीटर से कम दूरी वाली ट्रेनों के किराए में कोई वृद्धि नहीं होगी। इसी वजह से रांची से कोलकाता (हावड़ा) की दूरी 416 किलोमीटर, रांची से पटना 379 किलोमीटर और हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस 411 किलोमीटर दूरी पर हैं, इसलिए इन ट्रेनों के किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है।

Railway division: इन प्रमुख ट्रेनों के किराया बढ़ाः

गरीबरथ एक्सप्रेस (1343 किमी) – थर्ड एसी का किराया 1075 से बढ़कर 1102 रुपये हुआ।
राजधानी एक्सप्रेस – थ्री टीयर एसी 2395 से 2420, टू टीयर एसी 3405 से 3430, फर्स्ट एसी 4180 से 4205 रुपये।
संपर्कक्रांति एक्सप्रेस – स्लीपर 595 से 601 रुपये, थ्री एसी 1560 से 1586, सेकेंड एसी 2225 से 2251 रुपये।
संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस (2028 किमी) – स्लीपर 780 से 790, थर्ड एसी 2040 से 2081, सेकेंड एसी 2970 से 3011 रुपये।
एलटीटी एक्सप्रेस (1706 किमी) – स्लीपर 710 से 720, थ्री ईकोनॉमी 1755 से 1790, थर्ड एसी 1860 से 1895, फर्स्ट एसी 4550 से 4590 रुपये।
रांची-एलटीटी एक्सप्रेस – स्लीपर 760 से 770, थर्ड एसी 2015 से 2055, सेकेंड एसी 2930 से 2970, फर्स्ट एसी 5000 से 5040 रुपये।
रांची-बनारस एक्सप्रेस (572 किमी) – स्लीपर 335 से 338, थर्ड एसी 910 से 922 रुपये।
रांची-गोरखपुर एक्सप्रेस (532 किमी) – स्लीपर 320 से 323, थर्ड एसी 870 से 881, सेकेंड एसी 1230 से 1241, फर्स्ट एसी 2050 से 2061 रुपये।

Railway division: यात्रियों से आग्रहः

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे नए किराए के अनुसार टिकट बुकिंग करें और यात्रा के दौरान नियमों का पालन करें। यात्रियों को यात्रा के लिए पूर्व योजना बनाने की भी सलाह दी गई है, ताकि उन्हें किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।

इसे भी पढ़ें

झारखंड में चली इलेक्शन स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशनों पर रूकेगी