महिला पहलवानों का सेक्शुअल हैरेसमेंट करने वालों को बचाया
चंडीगढ़, एजेंसियां। राहुल गांधी ने हरियाणा के असंध और बरवाला में चुनावी रैली की। इस दौरान राहुल ने कहा भाजपा ने एथलीट्स खत्म कर दिए। महिला पहलवानों का सेक्शुअल हैरेसमेंट करने वालों को बचाया।
उन्होंने कहा कि PM मोदी ने अग्निवीरों की पेंशन छीनकर अंबानी-अडाणी को दे दी। राम मंदिर बनाया, लेकिन आदिवासियों को घुसने नहीं देते।
मोदी जी उल्टी-सीधी बातें बोल रहे
राहुल ने कहा-मोदी जी का चेहरा देखा है। पहले 56 इंच की छाती हुआ करती थी। अब कहते हैं नॉन बायोलॉजिकल हूं, मेरा भगवान से सीधा रिश्ता है। घबरा गए हैं, तभी उल्टी सीधी बात बोल रहे हैं।
यह हरियाणा और संविधान बचाने की लड़ाई
हिंदुस्तान की सरकार चलाने वाले 90 लोग हैं। उसमें सिर्फ तीन दलित हैं, जबकि 45 होने चाहिए।
यह लड़ाई हरियाणा नहीं, बल्कि हिंदुस्तान और संविधान को बचाने की है। भाजपा ने सारी संस्थाओं को कुचल कर रख दिया। पूरा कंट्रोल नागपुर का है।
इसे भी पढ़ें
जम्मू-कश्मीर में 11 बजे तक 24% वोटिंग, राहुल बोले- आपका वोट भाजपा का चक्रव्यूह तोड़ेगा