पटना, एजेंसियां। आगामी विधानसभा चुनाव से पहले बिहार कांग्रेस पार्टी ने अपने संगठन को मजबूत करने के लिए कई अहम कदम उठाए हैं।
पार्टी नेतृत्व में बदलाव और सक्रियता के बाद अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी 7 अप्रैल को बिहार का दौरा करेंगे। इस दौरान वे पटना में आयोजित एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
सात अप्रैल को ‘संविधान सुरक्षा सम्मेलन’
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिव सुशील कुमार पासी ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि राहुल गांधी 7 अप्रैल को पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित संविधान सुरक्षा सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।
इस सम्मेलन का उद्देश्य भारतीय संविधान की सुरक्षा और उसे मजबूत करने के लिए जागरूकता फैलाना है। सुशील पासी ने कहा कि राहुल गांधी जी 7 अप्रैल को बिहार आ रहे हैं, जहां वे महात्मा गांधी द्वारा किए गए नमक सत्याग्रह आंदोलन की याद में आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।
इसे भी पढ़ें